गुस्ल के आदाब || हिंदी में
गुस्ल के आदाब
1. गुस्ल करने वाले को चाहिए कि कोई कपडा वगैरह बाँध कर नहाये
2. औरत को हर हाल में बैठ कर नहाना चाहिए
3. अगर नंगा नहाये तो किबले की तरफ रुख न करे
क्या गुस्ल के बाद वुजू की ज़रुरत है ?
अगर आपने ऊपर बताये गए सुन्नत तरीके के मुताबिक़ पहले वुजू किया फिर गुस्ल किया या अगर वुजू नहीं किया सिर्फ गुस्ल ही किया तो अब बाद में वुजू की ज़रुरत नहीं है इसलिए कि जिस्म के तमाम हिस्से को पाकी हासिल हो गयी |
गुस्ल खाने में पेशाब करना कैसा है ?
गुस्ल खाना अगर कच्चा है और उस में पानी जमा हो जाता है तो वहां पेशाब मकरूह तहरीमी ( हराम के क़रीब ) है और हदीस मुबारक में है कि अगर कोई गुस्ल खाने में पेशाब करता है तो उसे भूलने और वस्वसों का मर्ज़ हो सकता है इसलिए इससे बचना चाहिए |
नंगे गुस्ल करना कैसा है ?
अगर ऐसी जगह गुस्ल कर रहे हैं जहाँ किसी की नज़र नहीं पड़ती है तो नंगे गुस्ल करना दुरुस्त है लेकिन फिर भी बेहतर यही है कि तहबन्द वगैरा बाँध कर ही गुस्ल करे |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें