सबके बस की बात नही।। हिंदी में।। नात शरीफ
Read in Hinglish : Sab Ke Bas Ki Baat Nahi ।। In Hinglish।। Naat Lyrics
यूँ तो जहाँ में पीर बहोत हैं, अये बरकाती दिवानो ।
मेरे रज़ा का मुर्शिद होना, सबके बस की बात नही।।
हाफिजों कारी आलिमो मुफ़्ती, कोय भी बन सकता है।
मुफ्तिए आज़म बन के दिखाना, सबके बस की बात नही।।
चारो तरफ हैं नज़दी वहाबी, बीच में तनहा मेरा रज़ा।
ऐसे में इस्लाम बचाना,सबके बस की बात नही।।
www.naatlikho.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें